Life, tension, work, games, balance, imbalance, labour, dilemma and destiny.looking up at life while sitting in a closed room observing things around u and thinking of what you could have done at times leaves you nowhere rather in the middle of a stream with shores far off and a high current flowing. It isn't that i am a pessimist or someone who laments on what he has done but then life promises to offer you stuff you never get, why r dreams so beautiful ,why every coming day seems to be so blue with shades of green and pink , why black is not acceptable beforehand and for that matter why don't we expect the worst so that a situation even slightly better than that cheers us up and for that matter the worst doesn't surprises us. Don't you feel that there are things more important than merely achieving your so called goals which you may have set due reasons more than one but in the end after having it done you don't get peace rather it tells you that you are now a part of a vicious circle taking rounds running behind your need or better say your greed. A greed which may not be of gold but in this case but of that momentarily happiness which actually is hollow.
I dont know if we, the humen are destined to do so or we have selected this on our own. The dilemma of life, whether is it worthwhile or presumed, are we governed by situations as we are destined to do it in a particular manner or whether our strings are in our hands where we are the puppeteer as well as the puppet.
The dilemma of destiny is deep and at times disgusting too.
Wednesday, August 6, 2008
Tuesday, August 5, 2008
फरियाद करते हैं
जहाँ खुलते हैं दरवाजे, वहीं दरख्वास्त करते हैं ,
नहीं अब हर किसी से हम तो अपनी बात करते हैं ;
है लगता जब हमें मायूस हैं, फरियाद करते हैं ,
तभी अब उस खुदा को दिल मैं हम आबाद करते हैं ;
जो सीधे रास्तों पर गर कहीं कोई फिर मोर आता है ,
तो मुर जाते हैं हैं हम , अब हम नहीं जेहाद करते हैं ;
बदलना सीख जाएँगे , बदलना चाहते हैं जो ,
नहीं हैं वो बदलते जो बस इसकी बात करते हैं ;
है लगता हमको, जिंदा रहना अब भी चाहते हैं वो ,
मगर मुर्दे कहाँ पर जिंदगी की बात करते हैं ;
यहाँ राहें तो रौशन हैं, नहीं इंसान पर रौशन ,
मगर फिर भी हमारे दिल मैं ये ज़ज्बात रहते हैं ,
के ढलता है जो कोई दिन, तो फिर माहताब खिलता है ,
नहीं गर ख़ूबसूरत क्यूँ सब उसकी बात करते हैं ;
है उस माहताब ने भी यार कई वारों को है झेला ,
है उस पर दाग फिर भी लोग उसको याद करते हैं ;
के अब हर रास्ते पर हम है चाहते एक चौराहा ,
मगर फिर हर उस चौराहे पे फिर ये बात करते हैं ,
है कैसा रास्ता, अब ये कहाँ जाएगा क्या मालूम ,
नहीं हम जानते जब ये तो क्यूँ फरियाद करते हैं ;
नहीं अब हर किसी से हम तो अपनी बात करते हैं ;
है लगता जब हमें मायूस हैं, फरियाद करते हैं ,
तभी अब उस खुदा को दिल मैं हम आबाद करते हैं ;
जो सीधे रास्तों पर गर कहीं कोई फिर मोर आता है ,
तो मुर जाते हैं हैं हम , अब हम नहीं जेहाद करते हैं ;
बदलना सीख जाएँगे , बदलना चाहते हैं जो ,
नहीं हैं वो बदलते जो बस इसकी बात करते हैं ;
है लगता हमको, जिंदा रहना अब भी चाहते हैं वो ,
मगर मुर्दे कहाँ पर जिंदगी की बात करते हैं ;
यहाँ राहें तो रौशन हैं, नहीं इंसान पर रौशन ,
मगर फिर भी हमारे दिल मैं ये ज़ज्बात रहते हैं ,
के ढलता है जो कोई दिन, तो फिर माहताब खिलता है ,
नहीं गर ख़ूबसूरत क्यूँ सब उसकी बात करते हैं ;
है उस माहताब ने भी यार कई वारों को है झेला ,
है उस पर दाग फिर भी लोग उसको याद करते हैं ;
के अब हर रास्ते पर हम है चाहते एक चौराहा ,
मगर फिर हर उस चौराहे पे फिर ये बात करते हैं ,
है कैसा रास्ता, अब ये कहाँ जाएगा क्या मालूम ,
नहीं हम जानते जब ये तो क्यूँ फरियाद करते हैं ;
Subscribe to:
Posts (Atom)