Sunday, March 15, 2009

कहाँ है मेरा राम .....

The original poem as written by Pd. Ram Prasad Bismil


कभी तो कामयाबी पर मेरा हिन्दोस्तान होगा

रिहा सय्याद के हाथों से अपना गुलसितां होगा

चखाएंगे मज़ा फ़िर वादी गुलशन का गुलचीन को

बहार आएगी उस दिन जब ये अपना आशियाँ होगा

वतन की आबरू का पाश देखे कौन करता है

सुना है आज मकतल मैं हमारा इन्तेहाँ होगा

जुदा मत हो मेरे पहलू से दर्दे वतन हरगिज़

जाने बाद मुर्दन मै कहाँ और तू कहाँ होगा

शहीदों की चिताओं पे लगेंगे हर बरस मेले

वतन पे मिटने वालों का यही बाकी निशाँ होगा ....



My take on it ...........

उन्होंने जान दे दी थी .... सोचा था भला होगा

सोचा था की उनका देश भी आगे खरा होगा

नही वो जानते थे ये मगर की हम ... जो पहले लुटे थे .... फ़िर कटे थे ..

उन्हें अब बाँट देगे वो...

के अब भाई ही भाई का गला यूँ रेतता होगा....

था जिसको पहले बांटा नाम से और काम से सबने

उन्हें अब धर्म बांटेगा ... उन्हें अब देश बांटेगा ..

भगवान को अल्लाह ने काफिर कहा था कब ..

मगर इंसान ही अब वो खुदा और राम बांटेगा..

चखना था मज़ा जिस वादी ऐ गुलशन का गुलचीन को ...

न वो वादी कभी आई ... और नही समाँ आया ...

शहीदों की चिताएं तो अब हैं हो चुकी ठंडी ;

मगर नही लगे मेले और न नाम ओ निशाँ आया ;

कोई जो नाम भी उनका जो पूछे ... हम कहेंगे .... कौन ????

के होगी बात भी गर आज उनकी हम रहेंगे मौन ..

लगता है यही है कामयाबी ... गलती थी ये उनकी ही ...

सोचा था जिन्होंने की ये सय्याद बाहरी है ...

जिन्होंने लुटा है हमको .... हमें काटा और बांटा है ..

वो अपने हाथ ही हैं दोस्त ... वो अपनी ही आरी है ....