घने अँधेरे कोहरे की चादर में लिपटा क्षण बैठा है ,
बीच भीड़ के सहमा, सकुचा, घबराया सा क्षण बैठा है,कुछ को नज़र नहीं भी आता , सूक्ष्म स्वरुप है .. क्षण बैठा है,
कुछ की गति तीव्र है इतनी, शिथिल मगर वो क्षण बैठा है ...
कभी कभी ये दृढ निश्चई .. अटल तपस्वी सा दिखता है ...
और कभी ये चंचल नटखट बच्चे सा भागा फिरता है ...
सूर्य की पहली किरणों से पहले उठता अंगराई लेता ..
मंदिर की घंटियों से पहले , हमनें देखा , क्षण बैठा है ...
कभी ये नवयुवती के यौवन के बखान सा है मदिरामए ...
वयोवृद्ध के मन सा गहरा , कभी ये लगता है करुनामए ...
जल प्रपात के जल सा मीठा, निर्मल शीतल जीवनदाई ...
कभी समाज में फैले तम का मुझको लगता ये अनुयायी
क्षण - क्षण मिल के जीवन बनता, जीवन है क्षण का मोहताज,
क्षण - क्षण जीवन लेता क्षण से, जिंदा रहने का विश्वास,
एक प्रलय के क्षण से डर कर जीवन भर मानव चलता है,
कभी ठहर कर इसको देखो, क्षणभंगुर ये क्षण कैसा है ...